about 0{{current_slide_index}}/0{{total_slide_count}} contact

VEDIC GURUKUL

A Place Of E – Learning about wisdom and knowledge

हमारे बारे में

(वयं राष्ट्र जागृयाम सनातन संस्कृति)

हम वैदिक गुरुकुल आदरणीय गुरु श्री आदिशंकराचार्यजी के परम चरणों में समर्पित व प्रेरित है। श्री सोमनाथ महादेव मन्दिर समिति के सौजन्य से कार्यरत हैं। वैदिक गुरुकुल की स्थापना 2015 को अजमेर, राजस्थान में हुई। वैदिक गुरुकुल अब वास्तविक स्तर पर सेवा के साथ-साथ बदलती तकनीकियों के साथ ई-लर्निंग व सोशल मीडीया के जरिये अपने उद्देश्य को और को बड़े स्तर पर पूर्ण करने की दिशा में कार्यरत है।

हम वैदिक गुरुकुल हमारी भारतीय सनातन संस्कृति के समाज की जड़ों में बनाए रखने की दिशा में कार्य करते हैं। हुम ई-लर्निंग (ऑनलाइन माध्यम) के जरिये आपके घर, कार्यालय या किसी भी जगह ये ऑनलाइन पाठ्यक्रम, आध्यात्मिक सामग्री व प्रशिक्षण उपलब्ध कराते हैं।

हम सामान्य जन मानस तक वैदिक ज्ञान और सनातन संस्कृति की रक्षार्थ कार्य करते हैं। हम वास्तासिक धर्म आचरण मानव सुखी जीवन पद्धतियों से मानव जीवन को जोडे रखने हेतू प्रयासरत है। हम ईन्टरनेट माध्यम से घर बैठे लोगों तक वैदिक ज्ञान, वास्तविक पूजन विधि, नित्य पूजा कर्म, धार्मिक कर्मकाण्ड, महत्त्वपूर्ण वार्षिक तिथियों व त्यौहारों, ज्योतिषशास्त्र व दैनिक पंचाग आदि अनेक सनातनी पहलूओं से अवगत कराने के लिये कार्य कारते हैं।

Scroll to Top